रास्ते की जमीन पर मकान बनाकर 72 लाख में बेचा

देहरादून(आरएनएस)। रास्ता श्रेणी की भूमि पर मकान बनाकर 72 लाख रुपये में बेच दिया गया। मेहूंवाला क्षेत्र में हुए फर्जीवाड़े में बसंत विहार थाना पुलिस ने मां बेटे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एसओ बसंत विहार महादेव उनियाल ने बताया कि बॉबी त्यागी निवासी ऋषि विहार, मेहूंवाला ने एसएसपी कार्यालय में तहरीर दी। कहा कि अक्तूबर 2018 में अपनी पत्नी इंदू त्यागी के नाम पर मेहूंवाला स्थित एक मकान 72 लाख रुपये खरीदा। रजिस्ट्री हर्ष गंगवानी पत्नी यशपाल और उनके बेटे शिव गंगवानी की तरफ से करवाई गई। शिकायत के अनुसार फरवरी 2023 में मकान पर लोन लेने के लिए बैंक में आवेदन किया गया। बैंक ने जांच कराकर पीड़ित को बताया कि जिस खसरे पर मकान बनाया गया है वह भूमि राजस्व रिकार्ड में रास्ते की श्रेणी में दर्ज हैं। इसे किसी भी निजी उपयोग के लिए बेचा नहीं जा सकता। तब पीड़ित परिवार ने विक्रेता से संपर्क किया। उन्होंने कोई समाधान नहीं किया। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।