नई दिल्ली (आरएनएस)। सड़क पर लोगों को तेज रफ्तार गाड़ी ना चलाने का संदेश देने वाली दिल्ली पुलिस के एक वाहन से बड़ा हादसा हुआ है। सरोजिनी नगर इलाके में दिल्ली पुलिस की तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आने से 58 साल के एक बुजुर्ग की मौत हो गई। कुछ मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यह दिल्ली पुलिस के एक एसएचओ की गाड़ी थी। यह हादसा भीकाजी कामा मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर-2 के पास हुआ है। रिपोर्ट के मुताबिक, गाड़ी की रफ्तार काफी तेज थी। वाहन ने पहले मेट्रो स्टेशन के ग्रिल को तोड़ा फिर बिजली के खंभे को तोड़ते हुए स्टेशन के गेट के खंभे से जा टकराई।
बताया जा रहा है कि इस हादसे के संबंध में सुबह 3.27 बजे पुलिस को पीसीआर कॉल के जरिए सूचना मिली थी। डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस (साउथवैस्ट) रोहित मीणा ने कहा, ‘हमें जानकारी मिली थी कि दिल्ली पुलिस की एक गाड़ी हादसे का शिकार हो गई है और एक बुजुर्ग व्यक्ति घायल हो गए हैं। सूचना मिलते ही पुलिस की एक टीम भीकाजी कामा प्लेस मेट्रो स्टेशन पहुंची। यहां दिल्ली पुलिस की एक गाड़ी बेहद ही बुरी हालत में मिली।’
पुलिस अधिकारी ने बताया कि मृतक शक्स की पहचान बैजनाथ के तौर पह हुई है। उन्होंने कहा, ‘गाड़ी के ड्राइवर के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। राजिंदर पुलिस स्टेशन में पोस्टेड कॉन्स्टेबल प्रदीप कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने कहा है कि मामले में आगे की जांच की जा रही है। कुछ मीडिया रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि मृतक बैद्यनाथ की बेटी राष्ट्रीय स्तर की एक पहलवान है। रेसलर ने आरोप लगाया है कि पुलिस ने इस मामले में काफी देर तक उसे सही-सही जानकारी नहीं दी। बताया जा रहा है कि हादसे के बाद पुलिस की गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई थी।