भाजपा ने लोकसभा उम्मीदवारों की पहली सूची की जारी

अल्मोड़ा। बीजेपी द्वारा जारी की गई लोकसभा उम्मीदवारों की सूची में 195 उम्मीदवार तय कर दिए गए हैं। उत्तराखंड की भी तीन सीटों पर भी नाम तय किए गए हैं। सूत्रों का कहना है कि हरिद्वार एवम पौड़ी सीट पर अभी फैसला होना बाकी है। शेष तीनों साइटों पर सिटिंग सांसदों के नाम ही तय किए गए हैं। शनिवार को भाजपा ने अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी। पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े ने बताया कि 16 राज्य और दो केंद्र शासित प्रदेशों की 195 सीटों के उम्मीदवार तय कर दिए गए हैं। बाकी सीटों पर मंथन चल रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी से चुनाव लड़ेंगे। 34 केंद्रीय एवं राज्य मंत्रियों के नाम भी इस सूची में हैं। उत्तराखंड की तीन और अरुणाचल, गोवा, त्रिपुरा, अंडमान-निकोबार और दमन और दीव की एक-एक सीट पर, उत्तर प्रदेश की 51, पश्चिम बंगाल की 26, मध्य प्रदेश की 24, गुजरात की 15, राजस्थान की 15, केरल से 12, तेलंगाना से नौ, असम से 11, झारखंड से 11 प्रत्याशी तय किए गए हैं। कई सांसदों के टिकट भी भाजपा ने इस बार काटे हैं। पहली सूची में उत्तराखंड की टिहरी गढ़वाल से माला राज लक्ष्मी साह, अल्मोड़ा से अजय टम्टा और नैनीताल सीट से अजय भट्ट को फिर उम्मीदवार घोषित किया है। दो सीटों पर पहली सूची में प्रत्याशी घोषित नहीं किए गए हैं।