अल्मोड़ा। प्रदीप कुमार राय एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा एस0ओ0जी0 टीम एवम समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को अवैध मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री पर अंकुश लगाये जाने हेतु सघन चैकिंग अभियान चलाकर कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। निर्देश पर ओशीन जोशी पुलिस उपाधीक्षक ऑप्स के नेतृत्व में जनपद की एस0ओ0जी0 व अल्मोड़ा पुलिस टीम द्वारा नशे का कारोबार करने वालों के विरुद्ध लगातार अभियान चलाकर गिरफ्तारियाँ की जा रही हैं।
बुधवार, 25 मई को एसओजी की सूचना पर सल्ट पुलिस व एसओजी टीम द्वारा चैकिंग के दौरान कटपतिया तिराहे से 50 मीटर आगे गूलार की तरफ टाटा मांजा कार (वाहन संख्या- DL10C-1267) को चैक किए जाने पर कैलाश सिंह रावत (23 वर्ष) पुत्र राम सिंह रावत निवासी ग्राम घुघुती घनियाल, तहसील स्याल्दे, जिला अल्मोड़ा के कब्जे से 57.400 किलो ग्राम गांजा (कीमत- 8,21,310 रुपये) बरामद कर गिरफ्तार करते हुए थाना सल्ट में एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। गांजा परिवहन कर रहे वाहन को सीज किया गया है।
एसओजी प्रभारी सुनील धानिक ने बताया कि पूछताछ पर युवक ने बताया वह गांजा घुघति घनियाल के आसपास के क्षेत्र से इकट्ठा करके तराई क्षेत्र की ओर बेचने हेतु ले जा रहा था। एसएसपी अल्मोड़ा ने उत्साहवर्धन हेतु पुलिस टीम को ₹5000 नगद पुरस्कार देने की घोषणा की है।
पुलिस टीम में ये रहे शामिल-
उपनिरीक्षक सुनील धानिक प्रभारी एसओजी
उपनिरीक्षक अवनीश कुमार- थाना सल्ट
कानि0 संजू कुमार सल्ट
कानि0 गुरमेज सिंह सल्ट
कानि0 भूपेन्द्र सिंह एसओजी
का0 मनमोहन सिंह एसओजी