अल्मोड़ा। सल्ट के मौलेखाल बाजार क्षेत्र में पिछले दिनों सात कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद यहां माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाया गया है। इस कारण गुरुवार को मौलेखाल बाजार पांच घंटे ही खुली। इसमें भी आवश्यक सामग्री की दुकानों को खोलने की अनुमति की गई। इस कारण बाजार में कम भीड़ रही। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने किचार गांव में शिविर लगाकर जांच के लिये लोगों के कोरोना सैंपल लिये। क्षेत्र में लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद लोगों में हडक़ंप मचा हुआ है। प्रशासन ने मौलेखाल में माईक्रो कंटेनमेंट जोन बना दिया है। माइक्रो कंटेनमेंट जोन में सुबह छह से सुबह 11बजे तक की गुरुवार को आवश्यक सामग्री दुकानें खोली गई। मौलेखान में ब्लॉक कार्यालय भी गुरुवार को बंद रहा। सुबह से आवश्यक सामग्री लेने के लिये लोग बाजार में निकले। इस दौरान कई जगहों पर सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन भी देखने को मिला।