हल्द्वानी(आरएनएस)। पुलिस ने 19 पेटी अवैध शराब बरामद कर तस्करी के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने पुलिस को बताया कि ये मिलावटी और नकली शराब एक सरकारी लाइसेंसी भी उनसे खरीदकर बाजार में बेचता है और मोटा मुनाफा कमाता है। दोनों आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशन में पुलिस ने मंगलवार रात कोतवाल राजेश कुमार यादव के नेतृत्व में चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान नैनीताल रोड स्थित जजी परिसर के पास एक संदिग्ध कार को चेकिंग के लिए रोका गया। तलाशी के दौरान पुलिस ने इसमें से 19 पेटी शराब बरामद की। पूछताछ में तस्करों ने ये मिलावटी शराब होने की बात कबूली। गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों की पहचान सतनाम सिंह निवासी ग्राम कल्लूवाला, लालबाग, जिला बिजनौर यूपी और दीपक सिंह रावत निवासी ग्राम पोखल, थाना गैरसैंण चमोली के रूप में हुई है।