6 महिला समूहों को 9 लाख ऋण बांटा

पिथौरागढ़(आरएनएस)। सीमांत में महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ने में शासन-प्रशासन जुटा हुआ है। सोमवार को विण विकासखंड की छह स्वयं सहायता समूहों को नौ लाख का ऋण वितरित किया गया। जिला सहकारी बैंक के ब्रांच मैनेजर रमेश मेहरा ने बारी-बारी से समूहों को चेक वितरित किया। ग्रामीण वित्त समन्वयक उपासक महेश पांडेय ने बताया कि उक्त समूह चैंसर, देवलालगांव और बांस मैतोली के हैं। उन्होंने बताया कि समूहों को अधिक से अधिक ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है। ताकि समूह से जुड़े सदस्य कुटीर उद्यम, लघु उद्यम व आजीविका संवर्धन से आत्मनिर्भर हो सके। यहां बीएमएम करन, एरिया कोऑर्डिनेटर कमला पांडे, सहायक लेखाकार अरुण चंद, बैंक सखी अनीता देवी, बिजनेस प्रमोटर अलका गोस्वामी, ग्रुप मोबिलाइजर पूजा मेहता मौजूद रहे।