अल्मोड़ा। थाना धौलछीना पुलिस ने 02 पेटी अवैध शराब के साथ 01 अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। एसएसपी राम चन्द्र राजगुरु के निर्देशों पर जनपद में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम पर पुलिस कार्यवाही कर रही है। सीओ अल्मोड़ा विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष धौलछीना सुशील कुमार के नेतृत्व में धौलछीना पुलिस द्वारा सोमवार को चेकिंग के दौरान पेटशाल आरएफसी गोदाम के पास से अभियुक्त नितेश लोहनी निवासी पिथौरागढ़ हाल निवासी पेटशाल के कब्जे से 02 पेटियों में 96 पव्वे अवैध देशी शराब बरामद कर अभियुक्त को गिरफ्तार करते हुए थाना धौलछीना में आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत एफआईआर पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गई है। पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि वह शराब को सरकारी ठेकों से अलग-अलग खरीद कर गांव क्षेत्र में लोगों को अधिक दाम में बेचकर पैसा कमाना चाहता था। बरामद शराब की कीमत सात हजार, छः सौ अस्सी रुपए बताई जा रही है। यहाँ थाना धौलछीना पुलिस टीम से हैड कांस्टेबल सुरेन्द्र नेगी, धीरेन्द्र बड़ाल शामिल रहे।