युवती-किशोरी को बहला फुसलाकर ले जाने का आरोप

हरिद्वार(आरएनएस)। हरिद्वार, सिडकुल से एक युवती और एक किशोरी को बहला फुसलाकर ले जाने का मामला सामने आया है। पीड़ित पक्ष की शिकायत पर पुलिस ने गुरुवार को मुकदमे दर्ज कर लिए हैं। क्षेत्र की एक कॉलोनी के रहने वाले व्यक्ति ने पुलिस को बताया कि 13 जुलाई को उसकी 14 वर्षीय पुत्री बिना बताए घर से चली गई। इसके बाद वापस नहीं लौटी। आरोप है कि राहुल नाम का युवक उनकी पुत्री को बहला-फुसलाकर ले गया है। दूसरी और सरकारी कर्मचारी ने पुलिस को शिकायत दी कि उनकी भतीजी पिछले कुछ समय से नकुल कुमार निवासी ग्राम ज्वारखेड़ा जिला बुलंदशहर हाल निवासी पवन विहार कालोनी सारसौल जिला अलीगढ़ के संपर्क में थी। बताया कि 16 जुलाई की देररात भतीजी बिना बताए चली गई। आरोप है कि नकुल कुमार उसे बहला फुसलाकर ले गया है। एसओ मनोहर सिंह भंडारी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश तेज कर दी गई है।