ऋषिकेश(आरएनएस)। तेलीवाला में दो भाइयों ने पिता संग मिलकर एक युवक को जमकर पीट दिया। जिसके बाद तीनों आरोपी मौके से फरार हो गए। परिजनों ने घायल को सरकारी अस्पताल पहुंचाया। गंभीर हालत होने पर चिकित्सकों ने युवक को हायर सेंटर रेफर कर दिया। शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। कोतवाली पुलिस के मुताबिक अनीस अहमद, निवासी न्यामवाला डोईवाला ने तहरीर देकर बताया कि भाई रईश अहमद के साथ शहनवाज का कुछ दिन पहले विवाद हुआ। जिसमें उसे भाई ने समझा-बुझाकर भेज दिया। आरोप है कि तीन सितंबर को शहनवाज अपने भाई शाहिल के साथ तेलीवाला में रईश की आरा मशीन पर पहुंचा और खूखरी व डंडे से मारपीट शुरू कर दी। इसी बीच शहनवाज का पिता शमशाद अली भी मौके पर आ धमका। उसने ने भी बेटों के साथ मिलकर रईश की जमकर पिटाई की। जख्मी हालत में छोड़कर सभी आरोपी मौके से फरार हो गए। परिजनों ने घायल अवस्था में रईश को डोईवाला के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां नाजुक स्थिति को देख चिकित्सकों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। नामजद तहरीर पर पुलिस ने डोईवाला स्थित तेलीवाला निवासी तीनों आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की पांच धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। कोतवाल विनोद गुसाईं ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।