हरिद्वार। हरकी पैड़ी पुलिस ने मालवीय घाट से चार आरोपियों को चोरी और यात्रियों की जेब काटने की योजना बनाते हुए गिरफ्तार किया है। आरोपी गंगा आरती के दौरान भीड़भाड़ होने पर जेब काटने की फिराक में थे। चौकी प्रभारी हरकी पैड़ी मुकेश थलेडी ने बताया कि देर रात को मुखबिर ने सूचना दी कि मालवीय घाट के पास चार युवक बैठे है, जो यात्रियों की जेब और चोरी की योजना बना रहे है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम अजय पुत्र राजू निवासी बैरागी कैंप कनखल, निखिल दास पुत्र नील कान्तोदास निवासी गारोलियो दोरिवयावाडा हावडा कोलकत्ता, सत्यम कुमार पुत्र विजय शाह निवासी प्रेम विहार हरिपुर कलां रायवाला और सुधीर पुत्र नन्द किशोर निवासी सुरजीतपुर कालोनी हरदोई यूपी बताया। चौकी प्रभारी मुकेश थलेडी ने बताया कि आरोपियों को जेल भेजा जा रहा है।