वायुसेना की कार रैली 14 को दून पहुंचेगी

देहरादून(आरएनएस)।  जम्मू कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा शनिवार को श्रीनगर राजभवन से भारतीय वायुसेना और उत्तराखंड युद्ध स्मारक के संयुक्त कार रैली को हरी झंडी दिखा तवांग अरुणाचल के लिए रवाना किया। यह रैली तवांग के रास्ते 14 की शाम देहरादून पहुंचेगी। उत्तराखंड युद्ध स्मारक के अध्यक्ष व राज्यसभा के पूर्व सांसद तरुण विजय ने बताया कि उप राज्यपाल सिन्हा ने इस मौके पर कहा कि वायु सेना हमेशा पराक्रम, शौर्य व विजय का प्रतीक रहेगी। विजयदशमी के शुभ अवसर पर कार रैली रवाना हुई है यह बहुत ही शुभ संकेत है। उन्होंने कहा कि इस रैली के जरिए वायु सैनिक स्थानीय युवाओं को वायुसेना में भर्ती के लिए प्रेरित भी करेंगे। तरुण विजय ने बताया कि 15 अक्तूबर को रैली में शामिल जवान उत्तराखंड युद्ध स्मारक स्थित शौर्य स्थल पर शहीदों को श्रद्धांजलि देंगे। इस दौरान उत्तराखंड सरकार के कई मंत्री और पूर्व सैन्य अफसर भी मौजूद रहेंगे।