ऋषिकेश(आरएनएस)। वाल्मीकि बस्ती में बिजली का कनेक्शन काटने के दौरान एक शख्स ने ऊर्जा निगम की टीम पर हमला कर दिया गया। इस दौरान दो कर्मचारियों से मारपीट भी की गई। शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया है। कोतवाली पुलिस के मुताबिक ऊर्जा निगम की ऋषिकेश डिविजन के अवर अभियंता बिरमपाल सिंह ने तहरीर दी। बताया कि वह सोमवार को रेलवे रोड स्थित वाल्मीकि बस्ती में टीम के साथ राजस्व वसूली को पहुंचे थे। इस दौरान चतर सैन संगत का बिजली कनेक्शन काटा गया, तो राजेश पुत्र चतर सैन संगत ने दो कर्मचारियों पर हमला कर दिया। मारपीट करते हुए उसने गाली-गलौच भी की। नामजद तहरीर पर पुलिस ने आरोपी राजेश के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। कोतवाल राजेंद्र सिंह खोलिया ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जल्द अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।