ऋषिकेश(आरएनएस)। तीर्थनगरी और आसपास के क्षेत्रों में हरेला पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। हरेला के तहत विभिन्न संगठन रोजाना सैकड़ों पौधे रोपे रहे हैं। इसी कड़ी में बुधवार को योगनगरी रेलवे स्टेशन पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में पहुंचे मुख्य अतिथि हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पौधरोपण किया। उन्होंने कहा कि हरेला उत्तराखंड की समृद्ध संस्कृति की पहचान है। प्रत्येक व्यक्ति का कर्तव्य है कि वह अपने आसपास हरियाली को बनाए रखें। पेड़ पौधों के जरिए ही हम अपने भविष्य को बचा सकते हैं। उन्होंने अपने समर्थकों से अधिक से अधिक संख्या में पौधरोपण करने की अपील की। इस दौरान विभिन्न प्रकार के औषधीय व फलदार पौधों का रोपण किया गया। मौके पर अनिता ममगाईं, विपिन पंत, अमित चौधरी, हितेंद्र पंवार, पवन शर्मा, रवि शास्त्री, अजय बिष्ट, राजेश गौतम आदि उपस्थित रहे।