यूकॉस्ट में विज्ञान और तकनीकी से रूबरू हुए विदेशी छात्र

देहरादून। उत्तराखंड राज्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद् देहरादून में भारतीय सुदूर संवेदन संस्थान के माध्यम से शनिवार को म्यांमार, इंडोनेशिया, मैक्सिको आदि देशों के छात्रों ने सेंटर फॉर स्पेस साइंस एंड टेक्नोलॉजी एजुकेशन इन एशिया एंड द पैसेफिक प्रोग्राम के अंतर्गत आंचलिक विज्ञान केंद्र देहरादून में शैक्षिक भ्रमण किया गया। यूकॉस्ट के महानिदेशक प्रो दुर्गेश पंत ने छात्रों का विज्ञान धाम में स्वागत किया। उन्होंने छात्रों को परिषद की विभिन्न गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इसके बाद छात्रों ने छात्रों ने विभिन्न गैलरी का भ्रमण किया व विज्ञान की हैंड्स ऑन गतिविधियों से रूबरू हुए। इस दौरान आईआईआरएस देहरादून के वैज्ञानिक डॉ सीएम भट्ट,डॉ संजीव कुमार सिंह,यूकॉस्ट से संयुक्त निदेशक डॉ डीपी उनियाल, डॉ जगबीर असवाल, मनोज कन्याल, संतोष रावत, नलिन शर्मा आदि मौजूद थे।