अल्मोड़ा। राजकीय महाविद्यालय सोमेश्वर का उप निदेशक उच्च शिक्षा डा. एनएस बनकोटी और उपाध्यक्ष उच्च शिक्षा उन्नयन समिति डा. बीएस बिष्ट ने संयुक्त रूप से निरीक्षण किया। उन्होंने महाविद्यालय के भवन, लाइब्रेरी, ऑनलाइन कक्षाओं का निरीक्षण किया गया। महाविद्यालय में व्याप्त समस्याओं के निराकरण का भी आश्वासन दिया गया। महाविद्यालय में शिक्षकों को संबोधित करते हुए अपने अनुभव साझा किए और नई ऊर्जा के साथ कार्य करने के लिये प्रोत्साहित किया। कहा कि उच्च शिक्षा में प्राध्यापकों को समाज के प्रति अपनी सहभागिता सुनिश्चित करनी होगी। इस मौके पर महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डा. बलदेव राम ने महाविद्यालय की प्रगति और समस्याओं की जानकारी दी। उप निदेशक बनकोटी ने महाविद्यालय में पठन-पाठन के अतिरिक्त रचनात्मक कार्यों द्वारा छात्र-छात्राओं को प्रेरित करने हेतु आह्वान किया गया। संचालन डा. सीपी वर्मा ने किया गया। इस मौके पर जगदीश प्रसाद, डा. राकेश पांडे, डा. कंचन वर्मा, डा. पूजा, डा. प्राची टम्टा, डा. भावना उपाध्याय, डा. सुनीता भंडारी, डा.आंचल सती आदि मौजूद रहे।