रुद्रपुर(आरएनएस)। सड़क हादसे में ट्रक चालक की मौत के मामले में बेटे की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।
ग्राम सिलरा क्योलड़िया बरेली यूपी निवासी पंकज ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसके पिता महेन्द्र पाल काशीपुर स्थित एक कंपनी में ट्रक चालक थे। 22 फरवरी को उसके पिता ट्रक में कुछ खराबी होने पर उसे कंपनी के वर्कशॉप में सही करा रहे थे। रात को वर्कशाॉप से खाना खाने के लिए काशीपुर हाईवे स्थित एक ढाबे पर गए थे। वापस वर्कशॉप आने के दौरान अज्ञात वाहन ने उनको टक्कर मार दी। हादसे में उनकी मौत हो गई।