देहरादून(आरएनएस)। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुनस्यारी में अव्यवस्था, अनियमिताओं की जांच की मांग को लेकर मुनस्यारी के जिला पंचायत सदस्य जगत सिंह मार्तोलिया स्वास्थ्य आवास पर भूख हड़ताल शुरू करेंगे। 16 अक्तूबर को स्वास्थ्य मंत्री के सरकारी आवास पर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल शुरू की जाएगी। जगत सिंह ने बताया कि स्वास्थ्य महानिदेशक से शिकायत की जा चुकी है। उन्हें पिथौरागढ़ में बैठे स्वास्थ्य अफसरों से किसी भी तरह के न्याय की उम्मीद नहीं है। उन्होंने सीएमओ समेत प्रभारी चिकित्सा अधिकारी का वेतन रोकने की मांग की। कहा कि सीएचसी में बायोमेट्रिक हाजिरी की व्यवस्था नहीं है। इस वजह से यहां स्टाफ अधिकतर समय गायब रहता है। जो मरीज आते भी हैं, तो उन्हें बाहर से दवाई लेने और जांच को कहा जा रहा है। अधिकतर मरीजों को रेफर कर दिया जाता है। न पर्याप्त संख्या में डॉक्टर हैं। न ही स्टाफ।