स्वनिधि योजना का लाभ चाहिए तो करें निगम में संपर्क

रुड़की। प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना का लाभ चाहिए तो नगर निगम में संपर्क करें। नगर निगम की ओर से इस योजना के तहत ठेले, फड़ वालों को ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है। इस संबंध में नगर निगम में सोसमीक्षा बैठक भी हुई। सहायक नगर आयुक्त ने बताया कि इस योजना का लाभ अभी तक 1862 लोगों को दिया जा चुका है। अभी भी जो आवेदन आ रहे हैं, सत्यापन के बाद तत्काल इस योजना का लाभ उन्हें देने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि आवेदककर्ता को आधार कार्ड और बैंक पासबुक की छायाप्रति लेकर निगम में आना होगा।