अल्मोड़ा। क्षेत्रक मुख्यालय सशस्त्र सीमा बल अल्मोड़ा में द्वितीय कमान अधिकारी मनोज सनवाल की अध्यक्षता में ‘मिशन लाईफ पर्यावरण के लिए जीवन शैली’ अभियान के तहत स्वच्छता पखवाड़ा मनाया गया। आयोजन का उदेश्य साफ-सफाई को अपनी आदत बनाना था क्योंकि अच्छे शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए साफ-सफाई जरूरी है तथा सामाजिक और बौद्धिक स्वास्थ्य के लिए हमारे परिवेश और पर्यावरण की स्वच्छता बनाए रखना है। इस अभियान के तहत क्षेत्रक मुख्यालय अल्मोड़ा के बलकर्मियों द्वारा मुख्यालय परिसर से एनटीडी अल्मोड़ा मार्ग तक पर्यावरण को प्रदूषण मुक्त रखने, प्लास्टिक के उपयोग से दूर रहने हेतु जागरूकता रैली व सफाई अभियान का आयोजन किया गया। इस अवसर पर क्षेत्रक मुख्यालय अल्मोड़ा के फूल सिंह मीणा सहायक कमांडेंट, अधीनस्थ अधिकारीगण व सभी जवान उपस्थित रहे।