श्यामपुर रेंज से पेड़ों के कटान का वीडियो वायरल

हरिद्वार। हरिद्वार वन प्रभाग की श्यामपुर रेंज में अधिकारियों की मिलीभगत से बेशकीमती पेड़ों का कटान कर उन्हें ठिकाने लगाया जा रहा है। श्यामपुर रेंज में वन विभाग के कर्मचारी और अन्य लोग एक ट्रैक्टर ट्रॉली में पेड़ों को डालकर बाहर ले जाते दिखाई दे रहे हैं। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। डीएफओ ने इस पूरे मामले की जांच एसडीओ को सौंप दी है। जानकारी के अनुसार यह वीडियो श्यामपुर रेंज की सज्जनपुर पीली बीट का बताया जा रहा है। वीडियो में वर्दी पहने हुए वन विभाग के कर्मचारियों के साथ अन्य लोग भी रेंज क्षेत्र से काटे गए पेड़ ट्रैक्टर ट्रॉली में डालते हुए दिखाई दे रहे हैं। डीएफओ मयंक शेखर झा ने इस पूरे मामले की जांच एसडीओ संदीप शर्मा को सौंप दी है। एसडीओ संदीप शर्मा ने बताया कि यह वीडियो सामने आने के बाद रेंज के अधिकारियों को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया गया है। जांच जारी है।