अल्मोडा/द्वाराहाट: शारदीय नवरात्रि में सोमवार को मां भगवती के आठवें स्वरूप की आराधना हुई। घरों और मंदिरों में पूजा-अर्चना के साथ कन्या भोज कराया गया, तिथि के अनुसार अष्टमी आज और नवमी कल होने से मां दूनागिरी के मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिली। भक्तजनों ने मां के जयकारे के साथ दर्शन किए। वही आज अधिकतर श्रद्धालुओं ने घरों और मंदिरों में कन्या भोज का आयोजन किया। आपको बता दे की सोमवार यानी आज मां दूनागिरी के दर्शन के लिए लम्बी कतार लगी रही। इसके अलावा भी निकटवर्ती क्षेत्रों में माता के मंदिरों पूजा-अर्चना होती रही। कहा जाता है की अतीत से ही दूनागिरी स्थित मां वैष्णो शक्तिपीठ मंदिर लोगों की आगाध श्रद्धा का केंद्र रहा है। देवभूमि उत्तराखंड में दूनागिरी वैष्णव मंदिर को दूसरा शक्तिपीठ माना जाता है। जिसका उल्लेख पुराणों में भी मिलता है, जहां श्रद्धालु दूर-दूर से पहुंचते हैं।
(रिपोर्ट: मनीष नेगी, द्वाराहाट)