देहरादून(आरएनएस)। राज्य निगम कर्मचारी-अधिकारी महासंघ ने रोडवेज को एक हजार नई बसें उपलब्ध करवाने की मांग की है। महासंघ के प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार को सीएम आवास पर जाकर मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने राज्य स्थापना दिवस पर परिवहन क्षेत्र में राज्य के लोगों को सौगात देने की मांग उठाई। महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश गोसाईं ने बताया कि प्रदेश में सड़क हादसों को रोकने के लिए रोडवेज का संचालन जरूरी है। रोडवेज बसों के संचालन से विशेष श्रेणी के यात्रियों को सरकार की निशुल्क योजनाओं का भी लाभ मिलेगा। उन्होंने पर्वतीय और मैदानी रूटों के लिए एक हजार नई बसें उपलब्ध करवाने की मांग की है। इसके साथ ही रुद्रप्रयाग, चमोली, उत्तरकाशी, टिहरी और देहरादून जिले के कालसी और अल्मोड़ा जिले के चौखुटिया में डिपो खोलने की मांग की है। प्रतिनिधिमंडल ने प्रतिमाह बीस साधारण और पांच एसी-वॉल्वो बसें खरीदने की नीति बनाने और अन्य प्रदेशों की भांति उत्तराखंड परिवहन निगम को हर साल 400 करोड़ रुपये का अनुदान देने की भी पुरजोर ढंग से मांग उठाई। प्रतिनिधिमंडल में रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद के प्रदेश महामंत्री दिनेश पंत, श्याम सिंह, विपिन बिजल्वाण आदि मौजूद रहे।