राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत दिलाई सड़क सुरक्षा शपथ

अल्मोड़ा। संभागीय परिवहन अधिकारी डॉ गुरदेव सिंह ने बताया कि सोमवार से राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा है जो 14 फरवरी 2024 तक संचालित होगा जिसका उद्देश्य जन सामान्य को सड़क सुरक्षा विषयक जागरूक करना ताकि सड़क दुर्घटनाओं की संभावनाओं को न्यून किया जा सके।
इसके तहत जनपद मुख्यालय में चालक एवं जन सामान्य को सड़क सुरक्षा विषयक शपथ दिलाई गई और सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों से संबंधित पंपलेट वितरित किए गए। इस अवसर पर चालक परिचालकों को सड़क सुरक्षा यातायात नियमों का पालन करने हेतु स्वयं से पहल करने का अनुरोध किया गया ताकि सड़क दुर्घटनाओं की संभावनाओं को न्यून किया जा सके। इस अवसर पर ट्रैफिक इंस्पेक्टर गणेश हरड़िया, सब इंस्पेक्टर अयूब अली, शुभम जोशी, कैलाश जोशी, टैक्सी यूनियन के पदाधिकारी नीरज पवार, विनोद बिष्ट आदि उपस्थित रहे।