राज्यपाल ने 33वीं सीनियर राष्ट्रीय वुशु चैंपियनशिप का किया शुभारंभ

देहरादून(आरएनएस)।  राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) ने शनिवार को महाराणा प्रताप स्टेडियम, देहरादून में 33वीं सीनियर राष्ट्रीय वुशु चैंपियनशिप का शुभारंभ किया। वुशु एसोसिएशन ऑफ इंडिया एवं वुशु एसोसिएशन उत्तराखण्ड के संयुक्त तत्वाधान में 21 सितंबर से 26 सितंबर तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में देश भर से वुशु खिलाड़ियों की उपस्थिति देखने को मिलेगी, जहां वे अपनी उत्कृष्ट कौशल, अनुशासन और खेल भावना का प्रदर्शन करेंगे।  शुभारंभ के अवसर पर राज्यपाल ने कहा की वुशु न केवल शारीरिक दक्षता और आत्मरक्षा का माध्यम है, बल्कि यह आत्मानुशासन, मानसिक मजबूती और टीम भावना को भी बढ़ावा देता है। यह गर्व का विषय है कि उत्तराखण्ड इस महत्वपूर्ण प्रतियोगिता की मेजबानी कर रहा है और मुझे विश्वास है कि इस चैंपियनशिप के माध्यम से देश को नई प्रतिभाएं मिलेंगी जो अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी भारत का नाम रोशन करेंगी। वुशु खिलाड़ियों की उपलब्धियों पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए राज्यपाल ने कहा कि हमारे खिलाड़ियों ने अंतर्राष्ट्रीय मंचों पर न केवल अपने कौशल का प्रदर्शन किया है बल्कि देश का गौरव भी बढ़ाया है।
इस अवसर पर राज्यपाल ने कहा की इस आयोजन का महत्व इसलिए भी बढ़ जाता है क्योंकि यह उत्तराखण्ड में होने वाले नेशनल गेम्स से पहले हो रहा है, जो निश्चित रूप से हमारे खिलाड़ियों के भीतर नई ऊर्जा और आत्मविश्वास का संचार करेगा। इस आयोजन के लिए उन्होंने वुशु एसोसिएशन ऑफ इंडिया को बधाई दी।  उन्होंने कहा की हमारे लिए बहुत ही प्रसन्नता और गर्व का विषय है कि प्रदेश को 38वें राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी करने का अवसर प्राप्त हो रहा है। राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी करना उत्तराखण्ड के लिए खेलों के क्षेत्र में बेहतर अवसर है। सरकार द्वारा राष्ट्रीय खेलों के लिए राज्य में जरूरी इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार किया जा रहा है। यह अच्छी बात है कि प्रदेश सरकार खेलों और खिलाड़ियों के विकास के लिए लगातार काम कर रही है।
वुशु एसोसिएशन ऑफ इंडिया के प्रेसिडेंट, सह वुशु एसोसिएशन उत्तराखण्ड के प्रेसिडेंट जीतेन्द्र सिंह बाजवा ने बताया कि इस प्रतियोगिता में वुशु एसोसिएशन ऑफ इंडिया की 40 से अधिक इकाइयों के 1200 से अधिक प्रतिभागी शामिल हो रहे हैं, जिनमें विभिन्न राज्यों और अर्धसैनिक बलों की टीमें भी होंगी।
इस  अवसर पर विधायक उमेश शर्मा काऊ, विशेष सचिव खेल एडीजी अमित सिन्हा सहित देशभर के खिलाड़ी और अन्य गणमान्य व्यक्ति और पदाधिकारी उपस्थित रहे।