पार्षद पद पर विजयी अधिवक्ताओं को किया सम्मानित

अल्मोड़ा। जिला बार एसोसिएशन अल्मोड़ा ने नगर निगम में पार्षद पद पर निर्वाचित हुए अपने सदस्यों को सम्मानित किया। इस अवसर पर छह अधिवक्ता पार्षदों को प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। इनमें से मुकेश कुमार डैनी को निर्विरोध निर्वाचित किया गया था, जबकि देवेंद्र बिष्ट, रोहित कार्की, वैभव पांडे, दीपचंद जोशी, और इंतकाब कुरैशी निर्वाचित पार्षदों में शामिल रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एडवोकेट महेश परिहार ने की और संचालन उप सचिव प्रेम कुमार आर्य ने किया। इस अवसर पर भावना जोशी, रमाशंकर नैनवाल, रोहित बिष्ट, गोविंद लाल वर्मा, पल्लव गसयाल, सुनीता तिवारी, विभा पांडे, सुनीता पांडे, आर.सी. उपाध्याय, पंकज लटवाल, भुवन पांडे, हंस दत्त पांडे, महेश चंद्र, संदीप कुमार, त्रिभुवन शर्मा, गोधन बिष्ट, भोले शंकर, नीरज जोशी, कुंदन लटवाल, निखिलेश पवार, आर.पी. भट्ट, भगवती प्रसाद, घनश्याम जोशी, भूपेंद्र जोशी, शेखर नैनवाल, भगवत मेर सहित अन्य अधिवक्ता उपस्थित रहे।