पेड़ पर शव लटका मिलने से सनसनी

हरिद्वार(आरएनएस)।  ज्वालापुर क्षेत्र में गंग नहर पटरी किनारे एक व्यक्ति का शव पेड़ से लटकता मिला। उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी है। प्रथम दृष्टया मामला आत्म्हत्या का मानकर पुलिस चल रही है। कोतवाली प्रभारी रमेश तनवार ने बताया कि गुरुवार सुबह गंगनहर पटरी पर टहल रहे एक नागरिक ने पेड़ पर शव लटका होने की सूचना दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। रस्सी के फंदे के सहारे झूल रहे शव को नीचे उतारा गया। इसके बाद आस पास के लोगों को मौके पर बुलाया। करीब 40 वर्षीय मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी। बताया कि संभवत: युवक ने आत्महत्या की है। उसकी शिनाख्त के प्रयास कर रहे हैं। शरीर पर किसी तरह के चोट के निशान नहीं है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।