पार्षद अमित साह की शिकायत के बाद जल संस्थान ने सुधारी पाइपलाइन

अल्मोड़ा। नगर अंतर्गत झिझाड़ वार्ड में होटल पीतांबर के सामने माल रोड में विगत दो दिनों से जल संस्थान की पाईपलाइन क्षतिग्रस्त होने से सारा पानी सड़क पर बह रहा था जिस कारण सड़क कीचड़ से भर चुकी थी एवं स्थानीय लोगों एवं वाहन चालकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। इसकी सूचना जब झिझाड़ वार्ड के पार्षद अमित साह मोनू को मिली तो वे तुरंत मौके पर पहुंचे एवं इस पर गहरा रोष व्यक्त किया। इसके साथ ही उनके द्वारा तत्काल रूप से जल संस्थान के अधिकारियों को इसकी सूचना दी गई एवं मौके पर जल संस्थान की टीम भेज कर समस्या के समाधान की मांग की गई। पार्षद की शिकायत पर जल संस्थान के कर्मचारी मौके पर पहुंचे एवं सड़क को खोद कर क्षतिग्रस्त पाइपलाइन को ठीक किया। जिसके बाद सड़क पर जल भराव की समस्या समाप्त हुई। इस पर स्थानीय लोगों ने पार्षद अमित साह मोनू का धन्यवाद दिया।