नई टिहरी(आरएनएस)। पर्यटन विभाग की ओर से आयोजित पैराग्लाइडिंग प्रशिक्षण के दौरान एक पैराग्लाइडर अनियंत्रित होकर कोटी झील में गिर गया। जिसे एसडीआरएफ ने तत्काल रेस्क्यू कर सूरक्षित निकाला लिया। जिला पर्यटन विकास अधिकारी का कहना है कि प्रशिक्षण के दौरान पानी में गिरने वाले पैराग्लाइडरों को एसडीआरएफ का निकालना भी प्रशिक्षण का एक पार्ट ही है। गुरुवार को पर्यटन विभाग के पैराग्लाइडिंग प्रशिक्षण के तहत नैनीताल निवासी 26 वर्षीय ऋषि प्रशिक्षण के दौरान अनियंत्रित होकर टिहरी की कोटी झील में जा गिरा। प्रशिक्षण ले रहे पैराग्लाइडर प्रतापनगर से उड़कर टिहरी झील के ऊपर आते हुए अभ्यास करते हैं। एसडीआरएफ के इंस्पेक्टर कविंद्र सजवाण ने बताया कि प्रशिक्षु पैराग्लाइडर के पानी में गिरते ही वहां पर तैनात एसडीआरएफ की टीम के मुख्य आरक्षी राकेश रावत के नेतृत्व में बोट की मदद से प्रशिक्षु को रेस्क्यू किया गया। जिला पर्यटन व विकास अधिकारी सोबत सिंह राणा का कहना है पैराग्लाइडिंग के प्रशिक्षण के दौरान सुरक्षा की दृष्टि से यहां पर एसडीआरएफ तैनात है। प्रशिक्षण के दौरान पानी में गिरने वाले प्रशिक्षुओं को रेस्क्यू करना भी प्रशिक्षण का एक हिस्सा है।