अल्मोड़ा। पुलिस ने नाराज होकर घर से निकली महिला को सकुशल बरामद कर लिया। पुलिस के मुताबिक 24 अप्रैल को बाड़ेछीना निवासी एक व्यक्ति ने पत्नी के लापता होने की सूचना दी थी। थानाध्यक्ष सुशील कुमार के नेतृत्व में टीम ने कार्रवाई करते हुए बाड़ेछीना से सकुशल बरामद कर लिया। महिला और उसके पति की दोनों के परिजनों के सम्मुख काउंसलिंग कराकर समझाया गया और महिला को सकुशल परिजनों के सुपुर्द किया गया। पुलिस टीम में एएसआई गोकुल प्रसाद, हेड कांस्टेबल सुरेंद्र नेगी, होमगार्ड बबीता शामिल रही।