नाबालिग को डरा धमकाकर दुष्कर्म, अश्लील वीडियो बनाई

विकासनगर(आरएनएस)। थाना प्रभारी सहसपुर मुकेश त्यागी ने बताया कि थाना क्षेत्र के एक व्यक्ति ने तहरीर दी। बताया कि नाबालिग बेटी उसके साथ रहती है। बताया कि उनके पडोस में रहने वाला आरोपी अप्रैल माह में उसकी नाबालिग बेटी को बहलाफुसला कर साथ ले गया। जिसके बाद उसने डरा-धमकाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। आरोपी ने उसकी बेटी की अश्लील फोटो और विडियो भी बना दी है। अब उन फोटो और वीडियों का डर दिखाकर वह उसके साथ कई बार गलत हरकत कर चुका है। आरोप लगाया कि 26 मई को वह रात को 12 बजे जबरन उनके घर में घुस गया। उसे जान से मारने की धमकी देकर उसकी बेटी को जबरन अपने साथ ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया।