अल्मोड़ा। प्रदीप कुमार राय एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा बिना हेलमेट/बिना लाईसेन्स/रैश ड्राइविंग/नशे मे वाहन चलाने/खतरनाक तरीके से वाहन चलाने वाले/ होटल, ढाबों, ठेलियों, सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने /पिलाने/ धूम्रपान करने वाले लोगों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के सख्त निर्देश पर “मिशन मर्यादा/इवनिंग स्टाँर्म” अभियान में अल्मोड़ा पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है।
अक्टूबर माह में जनपद के समस्त थानों द्वारा सार्वजनिक स्थानों में उत्पात मचाने वाले व होटल ढाबों में शराब पिलाने वाले 409 लोगों पर 81-पुलिस एक्ट में कार्यवाही की गई।
यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 1546 लोगों पर एमवी एक्ट में कार्यवाही कर 23 वाहन सीज किए गए।
सार्वजनिक स्थान पर धूम्रपान करने वाले 62 लोगों पर कोटपा एक्ट में कार्यवाही की गई। जनपद पुलिस द्वारा माह अक्टूबर में कुल 2017 लोगों पर एमवी एक्ट, पुलिस एक्ट व कोटपा एक्ट (COTPA ACT) के तहत कार्यवाही कर 10,02,500 रू0 का जुर्माना जमा किया गया।