मतदान प्रतिशत को बढ़ाए जाने पर हुई चर्चा

अल्मोड़ा। मुख्य विकास अधिकारी (नोडल अधिकारी स्वीप कार्यक्रम) आकांक्षा कोंडे ने लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत मतदान प्रतिशत बढ़ाए जाने हेतु अधिकारियों के साथ बैठक कर जरूरी दिशा निर्देश दिए। बैठक में मतदान प्रतिशत को बढ़ाए जाने पर चर्चा की गई। इस दौरान उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कैलेंडर के अनुसार विभागीय अधिकारी मतदाता जागरूकता की गतिविधियां संपन्न करें। उन्होंने कहा कि आयोग द्वारा जारी कैलेंडर के अनुसार संबंधित अधिकारी आयोजित की जाने वाली एक्टिविटी का प्लान आगामी 2 दिन में तैयार कर प्रस्तुत करें। उन्होंने कहा कि आगामी चुनाव में लोगों की अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जाए। बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ आरसी पंत, मुख्य शिक्षा अधिकारी एडी बलोदी, जिला कार्यक्रम अधिकारी पीतांबर प्रसाद, जिला पर्यटन अधिकारी अमित लोहनी, स्वीप समन्वयक विनोद राठौर समेत अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।