मासूम बच्चियों को चप्पल से पीटने पर मां बेटे पर मुकदमा दर्ज

रुड़की(आरएनएस)। नाबालिग बहनों को चप्पल की चोरी के शक में पीटने पर पुलिस ने मां बेटे के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मारपीट के आरोपी परिवार ने आपस में मामला निपटाने का भी प्रयास किया था। रुड़की कोतवाली क्षेत्र के दिल्ली रोड पर एक परिवार रहता है। वहां पर एक परिवार के घर में एक छोटा बच्चा आया हुआ है। तीस मार्च को पड़ोस के परिवार ने बच्चे पर मंदिर से चप्पल चोरी करने का शक जताया।