मंत्री सुबोध उनियाल ने की सिडकुल के आला अधिकारियों एवं इंडस्ट्रियल एरिया के सम्बन्धित प्रभारियों के संग बैठक

देहरादून। कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने सिडकुल के आला अधिकारियों एवं इंडस्ट्रियल एरिया के सम्बन्धित प्रभारियों के संग देहरादून स्थित राज्य वन मुख्यालय के मंथन सभागार में बैठक की। कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने देहरादून स्थित राज्य वन मुख्यालय के मंथन सभागार में ढालवाला इंडस्ट्रियल एरिया में सड़कों, नाली, लाइटों के विकास एवं कर निर्धारण के परिप्रेक्ष्य में एक बैठक आयोजित की गई। जिसमें सिडकुल के आला अधिकारियों, इंडस्ट्रियल एरिया के सम्बन्धित प्रभारियों व निकाय के अधिकारियों ने भाग लिया। कैबिनेट मंत्री ने शीघ्र ही निकाय द्वारा सिडकुल क्षेत्र के विकास हेतु किए खर्चों का ब्यौरा तैयार करने के निर्देश दिए। साथ ही सिडकुल प्रबंधक को यहां की मेंटीनेंस हेतु रखे गए खर्चे का ब्यौरा देने के लिए कहा। उन्होंने बताया कि रिपोर्ट देखने के बाद ही ढालवाला इंडस्ट्रियल एरिया में होने वाले विकास कार्यों का निर्णय लिया जाएगा।
बैठक में नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला अध्यक्ष रोशन रतूड़ी ने क्षेत्र समस्याओं को उठाया जिसपर कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने बताया कि ढालवाला में सिडकुल क्षेत्र आबादी के समीप है, यहां विकास कार्य न होने के कारण स्थानीय क्षेत्रवासियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने इसके लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
बैठक में अपर सचिव उमेश नारायण पांडेय, आरएम सिडकुल यशवंत सिंह रावत, पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला अध्यक्ष रोशन रतूड़ी अवर अभियंता सिडकुल संजय राणा, असिस्टेंट मैनेजर अरूण जुयाल, विरेंद्र नेगी, अधिशासी अधिकारी तनवीर सिंह मारवाह, सभासद विनोद सकलानी, सभासद प्रतिनिधि राजेंद्र थलवाल, कर एवं राजस्व निरीक्षक अनुराधा गोयल, वरिष्ठ सहायक दिनेश कृषाली, ढालवाला इंडस्ट्रियल एसोशिएसन के सदस्य लोकेश मखीजा, संजय अग्रवाल, सुरेन्द्र पंत आदि उपस्थित थे।