हरिद्वार(आरएनएस)। मालिश कराने के बहाने एक वरिष्ठ नागरिक की अंगूठी और सोने की चेन लेकर एक युवक फरार हो गया। बुजुर्ग की शिकायत पर शनिवार को रेल चौकी पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। टंकी रोड आर्य समाज मंदिर के पास आर्यनगर निवासी राममेहर सिंह ने पुलिस को शिकायत दी कि वह एक जून को ऊंचा पुल से अपने घर वापस लौट रहे थे। थकने पर वह एक खोखे के पास स्टूल पर बैठ गए। इसी दौरान बाइक सवार युवक उनके पास पहुंचा। युवक ने उनके पैरों पर मालिश करना शुरू कर दी। इसके बाद वह उन्हें लाल मंदिर की तरफ ले गया, जहां उसने हाथ पर मालिश करने के बहाने उनकी अंगूठी उतरवा दी।