महिलाओं को दिया मशरूम उत्पादन का प्रशिक्षण

नई टिहरी(आरएनएस)।  माउंट वैली डेवलपमेंट एसो. दोणी की ओर से भिलंगना और जाखणीधार ब्लॉक के गांवों में महिला समूहों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए मशरूम उत्पादन का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। विशेषज्ञों की ओर से उन्हें घरेलू कामकाज के साथ-साथ मशरूम उत्पादन कर आजीविका संवर्धन के लिए प्रेरित किया जा रहा है। माउंट वैली की ओर से बीते शनिवार को खाल पाली, कोटी, स्यालकुंड, पौखाल, गेंवली, नंदगांव, कोष कांडी आदि गांवों में महिलाओं को मशरूम उत्पादन करने के लिए प्रशिक्षित किया गया। मशरूम उगाने के लिए वानस्पतिक प्रवर्धन तकनीक का प्रयोग करना सिखाया गया। जिसमें शुद्ध कवक जाल संवर्धन बनाने के बाद उसे उबले हुए गेहूं, बाजरा, ज्वार, राई आदि के दानों पर उगाया जाता है। एसोसिएशन के कुंवर सिंह, अनीता और वीरेंद्र नेगी ने बताया कि मशरूम उत्पादन कर स्वयं सहायता समूह अच्छा लाभ कमा रहे हैं। अधिकांश उत्पादित मशरूम की लोकल बाजार में ही डिमांड है। जाखणीधार और भिलंगना ब्लॉक के काश्तकारों की ओर से उत्पादित मशरूम को माउंट वैली घनसाली, पिलखी, चमियाला, असेना, जाखधार, पौखाल, मगरों, पीपलडाली जैसे छोटे कस्बों में बाजार उपलब्ध करा रहा है। बताया कि एकीकृत सामुदायिक दृष्टिकोण के माध्यम से पर्वतीय समुदाय के जीवन स्तर में सुधार लाने के लिए इस तरह के प्रयास किए जा रहे हैं। इस मौके पर शांति देवी, पार्वती देवी, कंचन देवी, विनीता देवी, सुनीता देवी, रंजना देवी, मीना देवी, ज्योति देवी, चंद्रकला देवी, बिछना देवी, लक्ष्मी देवी, जोत्रा देवी, कुंदन सिंह, सरोप सिंह आदि ने मशरूम उत्पादन का वैज्ञानिक प्रशिक्षण लिया।