महिला पर हमला करने वाले पर मुकदमा दर्ज

रुड़की(आरएनएस)।   महिला पर हमला करने के मामले में पुलिस ने अज्ञात हमलावर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। हमलावर की पहचान को पुलिस घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरों को खंगालने की तैयारी में है। गंगनहर कोतवाली को गली नंबर एक प्रेम नगर निवासी राजकुमार सैनी ने तहरीर देकर बताया कि 18 फरवरी को सुबह के वक्त पत्नी उषा सैनी योग करने के लिए जा रही थी। इस बीच रास्ते में एक युवक ने पत्नी के सिर पर किसी भारी वस्तु से हमला कर घायल कर दिया था। पत्नी पर हमला कर युवक वहां से फरार हो गया था। पुलिस ने अब तहरीर के आधार पर अज्ञात हमलावर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।