महेश नेगी की लोकप्रियता से डर रहे विपक्षी, कर रहे साजिश

अल्मोड़ा/द्वाराहाट: द्वाराहाट विधानसभा के विधायक महेश नेगी ने आज अल्मोड़ा के स्थानीय होटल में प्रेस वार्ता की। प्रेस वार्ता के दौरान विधायक महेश नेगी ने सभी लोगों को बधाई देते हुए कहा कि भारत सरकार में हमारे गृह क्षेत्र द्वाराहाट के अजय भट्ट को राज्यमंत्री के तौर पर भारत सरकार में सम्मिलित किया गया है उसके लिए धन्यवाद दिया तथा एक युवा चेहरा हमारे बीच में मुख्यमंत्री के रूप में उत्तराखंड सरकार ने दिया है जिनसे हमें काफी उम्मीदें हैं उनके लिए भी बधाई दी। प्रेस वार्ता में उन्होंने कहा कि कल द्वाराहाट में कांग्रेस पार्टी के द्वारा एक महंगाई के खिलाफ एक कार्यक्रम किया गया था जिसमें अलग-अलग गांव के सभी लोगों को बुलाया गया और कहा गया कि आपकी सहायता की जाएगी लेकिन कार्यक्रम में सहायता की बात नहीं हुई बल्कि वहां पर कुछ और ही बातें होने लगी। विधायक महेश नेगी ने कहा जैसा कि मुझ पर एक प्रीपेड मोबाइल(महिला) ने एक आरोप लगाया है कि मैंने उसे 3 साल तक बंधक बनाकर मैंने उसके साथ रेप किया और अफसोस की बात तो यह है कि जिसे मैं प्रीपेड मोबाइल की कह रहा हूँ उस महिला को कांग्रेस पार्टी ने मुख्य अतिथि के रूप में द्वाराहाट की जनता के सामने पेश किया था। विधायक महेश नेगी का कहना है कि मेरा प्रथम दिन से ही आरोप था कि मुझे एक पार्टी विशेष के लोगों द्वारा जिन्हें बब्बर शेर, दबंग, सबसे बड़ा गुंडा, बदमाश के नाम से लोग जानते हैं, उनके द्वारा मुझे इस प्रीपेड मोबाइल को यूज़ करके फंसाने का काम किया गया है। उसका मुख्य कारण यह था की महेश नेगी द्वारा 70 विधानसभाओं में सबसे अच्छी परफॉर्मेंस दी है जिसमें द्वाराहाट विधानसभा नंबर वन में है।
विधायक नेगी ने कहा कि मैं पिछले साल से इस कोरोना काल में लगातार जनता के बीच में जा रहा हूँ इस कोरोना काल के दौरान 10 हजार राशन किट, 7 हजार मास्क बांटने का काम किया। लोगों के सुख-दुख में खड़े होने का काम किया, हजारों लोगों को लाने का काम किया जो बाहर फंस गए थे। तब इन विपक्षियों का कहीं पता नहीं था इस बार भी जब कोरोना काल आया और हमारे कार्य की गति को देखते हुए द्वाराहाट विधानसभा अव्वल नंबर वन पर है, फिर विपक्ष दल ने महेश नेगी से टक्कर लेने की कोशिश की। महेश नेगी को बदनाम किया, महेश नेगी को रोकने की कोशिश की, इसलिए यह साजिश रची गई। विपक्ष पार्टी ने इस साजिश के तहत फिर उस प्रीपेड मोबाइल का कल गुरुवार को यूज किया। वह प्रीपेड मोबाइल ऐसा है जिसमें 500 या 700 का रिचार्ज नहीं बल्कि 5 लाख से कम का रिचार्ज नहीं होता है। विधायक महेश नेगी ने फिर कहा कि विपक्षी पार्टी द्वारा मेरे ऊपर आरोप प्रत्यारोप लगाने का कार्य हो रहा है ये आरोप-प्रत्यारोप लगाकर विधानसभा द्वाराहाट में विकास को रोकने का काम कर रहे हैं। महेश नेगी को भगाने का काम कर रहे हैं और द्वाराहाट के गरीब को भूखा पेट मारने का काम कर रहे हैं। विधायक महेश नेगी ने कहा की मैं प्रथम दिन से ही कह रहा था की इसके पड़ोस में एक महिला-पुरुष रहते हैं वह भी गंदे प्रवत्ति के लोग हैं उन्होंने इसे ढाल बनाकर मदन बिष्ट के सामने पेश करने का काम किया। विधायक नेगी ने डीएनए टेस्ट में बोला कि भारतीय साक्ष्य अधिनियम के तहत जो महिला अपने पति के साथ रह रही हो उसका डीएनए टेस्ट मेरे साथ या किसी और के साथ कैसे हो सकता है। विधायक नेगी ने कहा की मैं डीएनए स्टे नहीं ले रहा हूं और रही महिला की डीएनए की बात तो महिला द्वारा कहा गया कि मैंने और मेरे आदमी ने डीएनए टेस्ट करवा लिया है जो मैच नहीं कर रहा है। इसलिए विधायक का डीएनए टेस्ट करवाना चाहती हूं। तत्पश्चात पूरी जांच-पड़ताल के बाद पता चला कि महिला ने कोई भी डीएनए टेस्ट नहीं करवाया था, इससे साबित होता है कि विधायक महेश नेगी को बदनाम करने और यहाँ से भगाने का काम किया जा रहा है।

(रिपोर्ट: मनीष नेगी, द्वाराहाट)