कल्पना कृति जन महिला जागृति समिति द्वारा किया गया वृक्षारोपण

अल्मोड़ा। कल्पना कृति जन महिला जागृति समिति द्वारा आज दिनांक 9 जुलाई 2021 को नैनी कुंमसाल क्षेत्र, सरकार की आली के पास अवनी वन नामक स्थान में वृक्षारोपण किया गया । अध्यक्ष मंजू बिष्ट के नेतृत्व में आज उक्त क्षेत्र में चौड़ी पत्तेदार वृक्षों देवदार, अमरूद, बांज, मोरपंखी, बुरांश आदि का रोपण किया गया। समिति महासचिव वंदना भंडारी द्वारा अवगत कराया गया कि अभी बरसात के मौसम में लगातार वृक्षारोपण कार्यक्रम जारी रहेगा ।। अध्यक्ष मंजू बिष्ट द्वारा सभी उपस्थित सदस्यों का आभार व्यक्त किया तथा वृक्षारोपण अभियान लगातार जारी रखने हेतु आगे भी संकल्प लिया। मुख्य संरक्षक कमल कुमार बिष्ट द्वारा अवगत कराया कि समिति द्वारा लगातार वृक्षारोपण स्वच्छता अभियान व सैनिटाइजेशन का कार्य किया जा रहा है तथा समाज को जागरूक करने में समिति अपना महत्वपूर्ण योगदान निभा रही है। आज के इस कार्यक्रम में गीता बिष्ट, दया बिष्ट, मोहन सिंह, कुंदन सिंह बिष्ट, अंशिका बिष्ट, आनंद बिष्ट, कमल कुमार, मंजू बिष्ट, वंदना भंडारी आदि लोग उपस्थित रहे।