हरिद्वार(आरएनएस)। हरकी पैड़ी से लौट रही लखनऊ की महिला यात्री के हाथ से पर्स झपट लिया गया। बाइक सवार झपटमार फरार होने में कामयाब रहे। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने आरोपियों की धरपकड़ के प्रयास तेज कर दिए हैं। पूरे घटनाक्रम का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आयी है। घटना शिवमूर्ति चौराहे की है। लखनऊ के प्लॉट नंबर 19 अर्जुनगंज निवासी प्रिंयका अग्निहोत्री अपने परिवार के साथ यहां गंगा स्नान के लिए पहुंची हैं। वे सोमवार दोपहर हरकी पैड़ी से शिवमूर्ति चौक पहुंची थी, जहां से अपने होटल की तरफ जहा रही थी। इसी दौरान बाइक सवार दो युवक उनके पास पहुंचे। वह कुछ समझ पाती, तभी पीछे बैठे युवक ने तेजी से झपट्टा मारकर हाथ से पर्स झपट लिया।