रुद्रपुर(आरएनएस)। रम्पुरा चौकी पुलिस ने जिला बदर किए गए एक आरोपी को तमंचे और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बंटी कोली पुत्र महावीर कोली निवासी निकट कटोरी मंदिर वार्ड नंबर 23 रम्पुरा के पास से एक तमंचा और कारतूस बरामद किया। कोतवाल मनोज रतूड़ी ने बताया कि आरोपी को दो माह पूर्व जिला मजिस्ट्रेट के आदेश पर जिला बदर किया गया था। उसके खिलाफ गुंडा नियंत्रण अधिनियम एवं आयुध अधिनियम का मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी के खिलाफ रुद्रपुर व थाना ट्रांजिट कैंप में कई मुकदमे दर्ज हैं। टीम में एसएसआई ललित रावल, चौकी प्रभारी रम्पुरा नवीन बुधानी, एएसआई नवीन जोशी, अमित जोशी, महेंद्र कुमार आदि शामिल रहे।