हरिद्वार। रानीपुर क्षेत्र में एक प्रॉपर्टी डीलर की पिटाई करते हुए उसके सिर पर शराब की बोतल से हमला किया। आरोपियों ने खुद को मारे गए गैंगस्टर संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा गैंग गैंग का सदस्य बताते हुए हत्या की धमकी दी। प्रॉपर्टी डीलर ने इस संबंध में कोतवाली रानीपुर में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। क्षेत्र की टिहरी विस्थापित कॉलोनी निवासी प्रॉपर्टी डीलर गुड्डू सिंह ने पुलिस को दी गई शिकायत में बातया कि उसकी मुलाकात शिवालिक नगर में एक सर्विस स्टेशन पर रोहित नाम के युवक से हुई थी। युवक ने जान पहचान बढ़ाते हुए उससे मोबाइल फोन पर बातचीत शुरू कर दी। कुछ दिन बाद युवक अपने साथ अभय पाल नाम के युवक को लेकर उसके रोशनाबाद स्थित कार्यालय पर आया। जिसने खुद को लखनऊ कोर्ट में मारे गए गैंगस्टर संजीव महेश्वरी उर्फ जीवा गैंग का सदस्य बताया। उस दौरान उसने उन्हें वहां से जाने की बात कही, जिसके बाद वह चले गए। आरोप है कि 11 जुलाई की देर रात रोहित और अभय अपने अन्य साथियों के साथ उसके घर पहुंच गए। जहां उन्होंने उसके साथ मारपीट की। आरोप है कि अभय ने शराब की बोतल से उसके सिर में मारी। सिर पर गहरी चोट लगने से वह लहुलूहान होकर नीचे गिर गया। परिवार के लोगों के पहुंचने पर आरोपी अपनी कार मौके पर छोड़कर फरार हो गए। कोतवाली प्रभारी नरेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।