हरिद्वार(आरएनएस)। चारधाम यात्रा और वीकेंड के चलते शनिवार को श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। वाहनों का दबाव हाईवे बढ़ गया। हाईवे पर वाहनों की लंबी कतार सुबह से ही लगनी शुरू हो गई। वाहनों का दबाव अधिक होने पर वाहन हाईवे पर रेंग रेंगकर चलते दिखे। हरकी पैड़ी और आसपास के गंगा घाटों पर सुबह से शाम तक स्नान करने वाले श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही। गंगा आरती के समय हरकी पैड़ी यात्रियों से पूरी तरह पैक दिखा। गर्मी का सीजन शुरू होते ही शनिवार और रविवार को आसपास के राज्यों से श्रद्धालु हरिद्वार पहुंचते हैं। चारधाम यात्रा के कारण पहले ही देश के अलग-अलग राज्यों से यात्री हरिद्वार पहुंच रहे हैं। चारधाम यात्रा और वीकेंड के चलते धर्मनगरी में वाहनों का दबाव बढ़ गया है। शनिवार को हरिद्वार के गंगा घाट श्रद्धालुओं और पार्किंग वाहनों से भरी रही। गंगा घाटों पर गंगा मैया के जयकारे गूंजते रहे।