हरिद्वार। पथरी रोह स्थित गंगनहर से लापता हुई महिला का शव सोमवर को आसफनगर झाल में मिला है। लापता बेटे की शव अभी तक नहीं मिल पाया है। रविवार देर शाम पथरी रोह पटरी पर बसे गुर्जर परिवार की महिला खातून अपने चार वर्षीय बेटे के साथ गंग नहर की सीढ़ियों पर बैठी कपड़े धो रही थी। इसी दौरान उसका बेटा सीढ़ियों से फिसलकर नहर में डूब गया था। बेटे को बचाने के चक्कर में मां भी नहर में कूद गई थी। आसपास के लोगों ने मां- बेटे को बचाने की कोशिश की थी। लेकिन दोनों पानी के तेज बहाव में समा गए थे। थाना प्रभारी अनिल चौहान ने बताया कि खातून का शव बरामद हो गया है। बच्चे का शव नहीं मिला है। उसकी तलाश की जा रही है।