आवासीय कालोनी में हाथियों ने जमकर उत्पात मचाया

हरिद्वार(आरएनएस)।  गाडोवाली और मिस्सरपुर की आवासीय कालोनी में बीती रात हाथियों ने जमकर उत्पात मचाया। हाथियों के झुण्ड सुबह तक आसपास के खेतों में ही टहलते रहे। किसानों ने वन विभाग पर हाथियों को रोकने में लापरवाही का आरोप लगाया। गाडोवाली और मिस्सरपुर के खेतों में हाथियों ने गन्ने और गेहूं की फसल को चट कर दिया। किसानों का कहना है कि इन दिनों मिस्सरपुर, बहादरपुर जट, किशनपुर, गाडोवाली, पंजनहेडी, अजीतपुर, जियापोता, कटारपुर, चांदपुर, रानीमाजरा, बिशनपुर व पुरानी कुंडी में हाथियों की आवाजाही बनी हुई है। गंगा के उस पार जंगलो से गंगा पार कर हाथी खेतों में घुस कर गन्ने व गेहूं की फसल का नुकसान कर किसानों की सालभर की मेहनत पर पानी फेर रहे हैं। कई बार नेताओं के नेतृत्व में किसानों ने धरना प्रदर्शन का वनप्रभाग के साथ पंचायत भी की लेकिन नतीजा शून्य रहा।