अल्मोड़ा। राजकीय इंटर कॉलेज मासी में एनसीसी फिटनेस कैंप का आयोजन जारी है। जिसमें एनसीसी कैडेट्स को फिजिकल एक्टिविटीज के विभिन्न क्रियाकलापों का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसके साथ ही गांव-गांव में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। दरअसल बीते 15 अगस्त से एनसीसी कमान अधिकारी कर्नल हेमंत कुमार के दिशा- निर्देश में कैंप का आयोजन किया जा रहा है। एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट गणेश शर्मा ने बताया कि कैडेट्स में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता के लिए फिट इंडिया यूथ क्लब की स्थापना डीजी एनसीसी नई दिल्ली में किया गया है। जिसके तहत राजकीय इंटर कॉलेज मासी के सभी कैडेटस अपने और अपने गांव, कस्बे में परिवार के सदस्यों को फिजिकल एक्टिविटी के लिए प्रेरित करेंगे। शिविर में फिजिकल एक्टिविटीज के अलावा योगा, डांस, स्ट्रेचिग, स्किपंग काइट, फ्लाइंग, जोगिंग, रनिंग का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। कोविड-19 महामारी से बचाव के उपाय भी सिखाए जा रहे हैं। इस मौके पर प्रधानाचार्य जीवन लाल वर्मा, अभिवावक संघ अध्यक्ष गोपाल मासीवाल सहित कई कैडेट्स मौजूद रहे।