रुद्रपुर(आरएनएस)। बीते दिनों ट्रांजिट कैंप में हवाई फायरिंग कर दहशत फैलाने के एक आरोपी को पुलिस ने शुक्रवार देर रात किच्छा बाईपास से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के पास से 12 बोर की पौनिया और कारतूस बरामद हुए हैं। पुलिस के मुताबिक, शनिवार देर रात थाना ट्रांजिट कैंप पुलिस क्षेत्र में गश्त कर रही थी। इस दौरान मुखबिर ने सूचना दी कि बीते दिनों क्षेत्र में हवाई फायरिंग कर दहशत फैलाने वाला आरोपी किच्छा बाईपास स्थिल खाली मैदान में अपनी बाइक के पास खड़ा है। इस पर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी शिवनगर निवासी बृजेश पुत्र धन कुमार को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी लेने पर उसके पास से एक 12 बोर की पौनिया और जेब से दो कारतूस बरामद हुए। पुलिस ने आरोपी की बाइक भी सीज कर दी है। थाना ट्रांजिट कैंप प्रभारी मोहन चंद्र पांडे ने बताया कि पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।