दूसरी शादी कर पहली पत्नी को घर से निकाला

रुड़की(आरएनएस)। शादी के पांच साल बाद भी बच्चा न होने पर युवक ने दूसरी शादी कर पहली पत्नी को घर से निकाल दिया। विरोध करने पर उससे जमकर मारपीट की। सूचना पर पहुंचे पिता ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया। मामले में पीड़िता के पति सहित पांच लोगों पर मुकदमा दर्ज हुआ है।लक्सर के मुस्तकीम ने बताया कि मार्च 2019 में उसकी बेटी सहरीन की शादी सुल्तानपुर निवासी शारुख से हुई थी। सालों बाद भी सहरीन को बच्चा नहीं हुआ। इस पर मुस्तकीम ने बेटी व दामाद, दोनों को डॉक्टरी जांच कराने की सलाह दी। लेकिन वे उसे डॉक्टर के बजाय पीर, फकीर, तांत्रिकों के पास ले गए। फिर भी फायदा नहीं हुआ, तो वे सहरीन को मारपीट करने लगे। आरोप है कि दो, तीन दिन पूर्व शारुख नसरीन नामक दूसरी महिला को अपने साथ घर ले आया। बताया कि बच्चे के लिए उसने नसरीन से दूसरी शादी कर ली है। उसने नसरीन से शादी का निकाहनामा दिखाया और परिवार के साथ मिलकर सहरीन को घर से निकालने लगा। एतराज करने पर उन्होंने सहरीन से बुरी तरह मारपीट की। सहरीन से सूचना मिलने पर मुस्तकीम वहां पहुंचे और मारपीट से घायल सहरीन को एक अस्पताल ले जाकर इलाज कराया। इसके बाद उसने कोतवाली में तहरीर दी। कोतवाल राजीव रौथाण ने बताया कि सहरीन के पति शारुख, सास बानो, देवर शारुन व कथित दूसरी पत्नी नसरीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।