देहरादून(आरएनएस)। ग्रामीण निर्माण विभाग से जुड़े हरिद्वार और कोटद्वार के डिप्लोमा इंजीनियर्स ने गुरुवार को देहरादून स्थित मुख्य अभियंता कार्यालय में धरना दिया। डिप्लोमा इंजीनियर विभागीय पुनर्गठन के साथ ही अन्य मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं। रायपुर के तपोवन रोड स्थित ग्रामीण निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता कार्यालय के बाहर डिप्लोमा इंजीनियर ने नारेबाजी की। पिछले चार दिन से यहां इंजीनियर जनपदवार क्रमिक अनशन पर बैठ रहे हैं। गुरुवार को क्रमिक अनशन पर संदीप राणा, अमरदीप, रविंद्र कुमार, ऋतु भट्ट बैठे। धरना स्थल पर हुई बैठक में गढ़वाल मंडल के अध्यक्ष मुकेश रमोला ने कहा कि विभागीय मंत्री ने दो साल पहले पुनर्गठन की बात कही थी, लेकिन आज तक इस पर अमल नहीं हुआ है। साथ ही शासन स्तर पर कई मांगें लंबित हैं, इनका निस्तारण नहीं किया जा रहा है। गढ़वाल मंडल सचिव रघुवीर नेगी ने संचालन किया। धरने में प्रांतीय अध्यक्ष सुरेश जोशी, महासचिव चितरंजन जोशी, राकेश कुमार, गिरीश कोटलिया, चंद्रकिशोर गौड़, इंद्र सिंह चौहान, माया सिंह चौहान, शेषराज, अनुराग शर्मा, अभिनव दीक्षित, टीआर गौतम, कृष्णपाल, हेम सिंह, वेदभूषण ढौंडियाल, राकेश सिंह बिष्ट समेत अन्य शामिल हुए।